rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: युवक व युवती पर जानलेवा हमला, तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर। सतासर गांव में बहन से मिलने युवक व उसकी महिला दोस्त के साथ तीन युवकों ने लाठियों से जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों को ग्रामीणों ने छतरगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बबाद बीकानेर पीबीएम रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी सुरेंद्र बारुपाल ने हवलदार योगेन्द्र सिंह, धमेंद्र मीणा को सरकारी अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने युवक व युवती से पर्चा बयान लेते हुए तीन युवकों के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज किया। थानाधिकारी के अनुसार रावला मंडी निवासी युवक ने पर्चा बयान में बताया कि वह सतासर में अपनी बहन से मिलने आया था। उसके साथ दोस्त निवासी दो एच सामकी घड़साना थी। इस दौरान सतासर निवासी श्रवण कुमार, विक्की व देवीलाल ने एकमत होकर दोनों पर लाठियों से हमला बोल दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।