खाजूवाला, बीकानेर कलेक्टर में आयोजित बैठक में किसानों का एक शिष्ट मण्डल केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटील से मिला। किसानों ने भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को पूरा करते हुए नदियों को नहरों से जोडऩे की मांग की।
किसान थानसिंह भाटी व राजेन्द्र बेनीवाल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का भारत निर्माण सपनों को साकार करने की प्रबल ईच्छा थी। जिसके लिए वे नदियों को नहरों से जोडक़र राष्ट्र व किसान वर्ग को आत्म निर्भर बनाने का काम शुरू किया था। लेकिन वे संसार में नहीं है। मौजूदा भाजपा सरकार ने भी 2014 में इसी सपने को लेकर सता प्राप्त की थी। आत्म निर्भर भारत व किसान स्मृद्धि की महती योजना को लेकर राजस्थान के 7 लोकसभा क्षेत्र नहरों से अपनी आजीविका पर निर्भर है। लेकिन तमाम नहरी क्षेत्रों में सिंचाई पानी का अभाव रहता है। जिसमें तमाम किसान निराशा में डूबे रहते है। आपके मंत्रालय से पूर्व में भी इसकी गुहार लगाई गई थी। ज्ञापन में मांग की कि नदियों को नहरों से जोडऩे का कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई जावे। अगर इसमें किसी तहत से धन का अभाव होता है तो किसान वर्ग भी प्रत्येक मुरबा के मालिक सहयोग राशि के रूप में सरकार को 10 हजार रुपए प्रति परिवार देने के लिए तैयार है। जिसकी अनुमानी राशि हजारों करोड़ रुपए देने के लिए तैयार है।
नहरों को नदियों से जोडऩे की मांग को लेकर मंत्री से मिला शिष्ट मण्डल
