rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, राजगढ़ सीआई विष्णुदत्त बिश्नोई द्वारा की गई आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच करने के लिए दन्तौर थाने में थानाधिकारी चंद्रभान चोटिया को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
पकंज सारस्वत ने बताया कि देकर इस प्रकरण की सीबीआई जांच करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई जाबाज, ईमानदार और निडर अफसर थे। इनकी आत्महत्या से प्रदेश जनता में भारी रोष है तथा इस प्रकरण की सीबीआई जांच कर प्रदेश की जनता और इनके परिवार को न्याय मिल सके। ज्ञापन में कस्बे के युवा सुभाष सारस्वत, खालक खां, सुरेश सारस्वत, अशोक गोदारा, किशन लाल व मनोज पारीक साथ मे रहे।