rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में सहारा कम्पनी के विभिन्न सोसायटी द्वारा जमाकर्ता का भुगतान दिलवाने की मांग प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपकर की गई है।
सहारा कार्यकर्ता सुखपाल, खेतपाल, किशनाराम राजपुरोहित आदि ने पत्र में अवगत करवाया कि सहारा कम्पनी सैक्टर अनुपगढ़ व बीकानेर के आदेशानुसार विभिन्न स्कीमों में जमाकर्ताओं से पैसा लेकर जमा करवाया और उन्होंने हमें भरोसा दिलाया कि नियत समय पर भुगतान संस्था देगी लेकिन 2014 के जमाकर्ता को न मूल धन मिला है और न ही ब्याज मिला है। जब संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि कम्पनी पर एम्बार्गों लगा हुआ है जबकि उपरोक्त कम्पनी पर तो कोई एम्बार्गों नहीं लगा हुआ है। संस्था जमा आज भी ले रही है परन्तु देने के नाम पर एम्बार्गों का बहाना बना रही है। जिसके कारण जमाकर्ताओं को भुगतान दिलवाने का श्रम करें। भुगतान नहीं मिलने के कारण जमाकर्ता हम कार्यकर्ताओं के घर बाजार में गाली, गलोच, मारपीट व वाहन छीनने जैसी कार्यवाही कर रहे है। हम कार्यकर्ताओं को हर वक्त जान माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है और कोई भी अनहोनी घटना न हो जाए ऐसा भय बना हुआ है।