











खाजूवाला, भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला में जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार के माध्यम से भिजवा कर गायों में लंपी बीमारी के कारण किसान व पशु पालकों की मारी गाय का सर्वे करवाकर उचित आर्थिक मुआवजा व सहायता दिलवाने की मांग की है।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि खाजूवाला उपखंड क्षेत्र में पशुपालकों की हजारों गाय इस बीमारी से मर गई है। जिसके कारण पशुपालक आर्थिक परेशानी में आ गए हैं। पहले तो क्षेत्र में अकाल ग्रस्त दूसरा कारण कोरोना काल अब गायों में फैली बीमारी ने पशुपालकों की कमर तोड़ दी है। ज्ञापन में मांग की कि कोरोना बीमारी में कोई व्यक्ति मरा तो सरकार ने आर्थिक सहायता व मुआवजा दिया। तो वही पशुपालकों की हजारों की तादाद में मरी गायों का सर्वे करवा कर आर्थिक सहायता दी जाए।
इस मौके पर सोमदत्त भादू, शीशपाल, राजूराम, रामसिंह राजपुरोहित, बिशन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 
 