खाजूवाला में उठी इन चकों को 33 केजेडी में शामिल करने की मांग
खाजूवाला। खाजूवाला के बीवाईएम के चकों को प्रस्तावित 33 केजेडी ग्राम पंचायत में शामिल करने की मांग ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर की है। ग्रामीण करणाराम जाखड़ ने बताया कि चक 1,2,3 के चार चकों को ग्राम पंचायत 33 केजेडी में शामिल किया जाए। इन चकों की 33 केजेडी से दूरी करीब 3 किलोमीटर है। जबकि 1 एएलएम अलदीन से इन चकों की दूरी करीब 22 किलोमीटर है। इन चकों को एएलएम अलदीन में जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीण असंतुष्ट है। 33 केजेडी नजदीक है तथा यहां आवागमन सुलभ है।