खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति की बेरियावाली ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा संभागीय आयुक्त से की गयी कनिष्ठ अभियंता की शिकायत के बाद मंगलवार को राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद के द्वारा विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सरपंच द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए मामले की जांच करवाकर सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र चाहर व किशोरी लाल ने बताया की बेरियावाली ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर खाजूवाला पंचायत समिति में पदस्थापित कनिष्ठ अभियंता जगदीश चौधरी के कार्य संपादन में भ्रष्टाचार किया जाने सरपंच को परेशान करने के साथ हर समय नशे में रहने सहित अश्लील टिप्पणी करने सहित अनेक अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गंभीर चारित्रिक लांछन लगाए गए। जो निराधार है। ऐसे में पंचायत समिति के समस्त कार्मिकों में भारी रोष है। ऐसे में राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद के कर्मचारियों ने मंगलवार को खाजूवाला पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया को ज्ञापन सौंपकर बेरियावाली ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा मनगंढ़त तरीके से बिना तथ्यों के आधार पर लगाए गए आरोपों की जांच उच्च अधिकारियों से करवाए जाने व सच्चाई सामने लाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर कर्मचारी सतविंदर सिंह, रामस्वरूप मीणा, प्रभात परिहार, रामकिशन, संजय अहुजा सहित अनेक मौजूद रहे।