











खाजूवाला, बीकानेर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को मध्य नजर रखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्र में भी लगातार डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे हैं। खाजूवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डेंगू मरीज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बढ़ती डेंगू के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रहा है।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू से बचने के लिए कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं। जैसे अपने घरों में पानी इकट्ठा ना होने दें और कूलर सहित अपने आसपास में इकट्ठे हुए पानी एंटी लारवा की गतिविधिया करे व सर्दी जुखाम सहित मौसमी बीमारियों को देखते हुए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की सलाह लेकर परामर्श लेवे। ताकि डेंगू को समय पर कंट्रोल किया जा सके। गौरतलब है कि लगातार ग्रामीण क्षेत्र में भी अब डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है खाजूवाला में भी डेंगू के मरीज आने लगे हैं। हालांकि चिकित्सकों ने कहा कि अभी डेंगू का प्रकोप ज्यादा नहीं है लेकिन मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।

 
 
