
खाजूवाला, पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बीकानेर में इन दिनों घने कोहरे में लिपटा नजर आ रहा है। ऐसे में शहर से लेकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक लगातार घना कोहरा छाया रहा। सोमवार को खाजूवाला क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी हुई। वहीं किसानों के खेतों में खड़ी फसलों के लिए कोहरा लाभदायक साबित हो रहा है।

ग्रामीण रावताराम ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र में इस बार लगातार कोहरा व कुछ दिन पहले हुई बारिश की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी फसलों के लिए फायदा पहुंचा है। ऐसे में जिले मुख्यालय से लेकर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तक लगातार घना कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियां हुई तो वही लोग अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचते भी नजर आए।