











अंतिम संस्कार के पैसों पर हुआ विवाद बना खून-खराबे की वजह, भाई ने भाई की बेरहमी से हत्या की
R.खबर ब्यूरो। बाड़मेर जिले के चौहटन क्षेत्र के नवातला जेतमाल गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां छोटे भाई ने आपसी विवाद के दौरान अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय किशनाराम और उसके 35 वर्षीय बड़े भाई गुणेशाराम के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आए किशनाराम ने कुल्हाड़ी से गुणेशाराम के सिर पर वार कर दिया। वार इतना गंभीर था कि गुणेशाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बीजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चौहटन जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए। आरोपी भाई किशनाराम वारदात के बाद फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।
पहले पत्नी का निधन, कोई संतान नहीं:-
मृतक गुणेशाराम की पत्नी का निधन वर्ष 2019 में हो चुका था। उनकी कोई संतान नहीं थी। दोनों भाई अपनी मां, छोटे भाई की पत्नी और बच्चों के साथ एक ही घर में रहते थे। पिता की मौत तीन साल पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि पिता के अंतिम संस्कार और खर्चों को लेकर दोनों भाइयों के बीच पहले से मनमुटाव चल रहा था, जो आखिरकार खूनी संघर्ष में बदल गया।
पुलिस का बयान:-
बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद और आपसी लेन-देन से जुड़ा सामने आया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पैसों जैसे छोटे विवाद ने दो जिंदगियां तबाह कर दीं।

