
खाजूवाला, खाजूवाला के श्री कृष्ण गौशाला में मलमास की पूर्णिमा के अवसर पर गणमान्य नागरिकों व महिलाओं ने एक हजार दीप जलाकर दीप दान किए।
संस्थान अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि सोमवार को मलमास की पूर्णिमा के अवसर पर गणमान्य लोगों ने सायं को दीपदान किए। इस मौके पर गणमान्य नागरिकों व महिलओं ने एक हजार दीपक जलाकर यह कार्यक्रम मनाया तथा सुन्दर कांड समिति भजन मण्डली द्वारा 51 हजार राशि का सहयोग श्री कृष्ण गौशाला को किया गया। सब लोगो द्वारा सवामणी लापसी तथा हरा चारा खिलाया गया।
इस अवसर पर नारायण गहलोत, बजरंग करवा, अशोक लखोटीया, स्काउट सीओ जसवन्त सिह, सुगनाराम सिहाग, चन्दुजी मिढा, नारायण गेट, नरेन्द्र भार्गव, शारदा बंसल, कचंन अरोड़ा सहित सभी महिला मण्डल की महिलाएं उपस्थित रहे।