











बीकानेर, डॉ. शिशिर शर्मा ने सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पद पर बुधवार को कार्यग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु हर सम्भव प्रयास करेगें। उन्होने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षण, सफाई, पेयजल, खेलकूद सहित ऐसी सभी समस्याओं का निराकरण करने का हर सम्भव प्रयास किया जावेगा जिससे कि विद्यार्थियों को आन्दोलनरत नहीं होना पड़े। उन्होनें महाविद्यालय के सभी घटकों को साथ लेकर चलने की दृढ़ इच्छा शक्ति प्रकट की।

 
 