











खाजूवाला, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 कालूवाला में बीएसएफ व ग्रामीणों के बीच कबड्डी मैच का आयोजन किया गया। खेल मैदान मैदान में देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट जी.एस. पाठक ने कहा कि हम सीमावर्ती क्षेत्र के लोग मिलजुलकर रहे। सीमा पर रहने वाले लोग द्वितीय पंक्ति के सिपाही हैं। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों व बीएसएफ का सामंजस्य बना रहे। इसलिए इस प्रकार के फ्रेंडली मैच करवाये जाते हैं।
शारीरिक शिक्षक सुभाष जाखड़ ने कहा कि हमें खेल की भावना से खेलना चाहिए। इससे भाईचारे की भावना बढ़ती हैं। स्वास्थ्य जीवन के लिये खेल जरूरी हैं। खेलने से मनुष्य शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता हैं। इस दौरान सिद्धार्थ सिंह, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, पन्नालाल, एएनएम अल्का मीणा, अमर सिंह, सूरजभान आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य बदरीराम व रविकांत ने आये हुए अतिथियों का आभार जताया।

 
 