











नई दिल्ली, देश में अब कोरोना वायरस को मात देने के लिए देशी वैक्सीन बनाने की कोशिशें जारी हैं। भारत बायोटेक और जायडस कैडिला की वैक्सीन का अलग-अलग राज्यों के 6 शहरों में ह्यूमन ट्रायल शुरू हो चुका है। दिल्ली के एक 30 साल के युवा को एम्स AIIMS में शुक्रवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का डोज दिया गया। उसे ट्रायल के लिए 0.5 मिलीलीटर वैक्सीन लगाई गई।
भारत बायोटेक और जायडस कैडिला दोनों को ही क्लिनिकल ट्रायल के फेज-1 और 2 की मंजूरी मिली थी। दोनों ने 15 जुलाई को स्वयसेवकों को अपनी-अपनी वैक्सीन कैंडिडेट की पहली डोज दी थी। तीसरे वैक्सीन कैंडीडेंट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने विकसित की है। इसका ह्यूमन ट्रायल भी देश में शुरू जल्द हो सकता है। जो दवा या वैक्सीन सभी तरह के ट्रायल को पास कर जाएगी, उसे जरूरी औपचारिकताओं के बाद अंतिम मंजूरी मिलेगी।

 
 