बीकानेर: इस जगह वायु प्रदूषण फैलाने वाली 7 फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटे

बीकानेर: इस जगह वायु प्रदूषण फैलाने वाली 7 फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटे

बीकानेर। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक महीने की लंबी कसरत के बाद खारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रदूषण फैलाने वाली पीओपी की फैक्ट्रियों को बंद करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। बुधवार को सात फैक्ट्रियों के बिजली के कनेक्शन काट दिए गए। बोर्ड की इस कार्रवाई से उद्यमियों में हड़कंप मच गया है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बीकेइएसएल को पत्र लिखा था। उसके आधार पर बिजली कंपनी की टीम बुधवार सुबह खारा पहुंची। एक-एक कर सात फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। दो फैक्ट्रियों में विरोध होने के कारण कार्यवाही नहीं हो पाई। क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि खारा में कुल 125 पीओपी इंडस्ट्री हैं। प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को नोटिस पहले ही दिए जा चुके हैं। कई बार उनका निरीक्षण हो चुका है। जिन फैक्ट्रियों ने वायु प्रदूषण कंट्रोल करने लिए उपकरण नहीं लगाए हैं उन्हें बंद किया जा रहा है। खारा गांव के पास स्थित मिनरल जोन में 40 फैक्ट्रियां हैं, जिनके धुएं और गर्द के कारण ग्रामीणों को सांस लेना दूभर हो रहा था। इन फैक्ट्रियों के कारण खारा में प्रदूषण का मानक पीएम 10 से भी अधिक था। इसी प्रकार रीको की सीमा से सटी प्राइवेट जमीन पर पीओपी की अन्य फैक्ट्रियां हैं, जिनसे काफी मात्रा में वायु प्रदूषण होता है। इन सभी को सुधार करने के लिए समय दिया गया था।