rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला मंडी में विधुत विभाग की उदासीनता के चलते कई स्थानों पर आज भी टूटे हुए खम्बे खड़े खड़े है। जिसमें विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। यहां विधुत विभाग की नाकामी की वजह से लोगों की जिंदगियां दांव पर लगी हुई है। काफी बार स्थानीय लोगों द्वारा विभाग को समस्या के बारे में अवगत भी करवाया लेकिन विभाग के द्वारा समस्या को हर बार अनदेखा कर दिया गया। खाजूवाला के वार्ड नंबर 22 में टूटे हुए खंबे खड़े हैं और उन खंभों से होकर 11,000 केवी की लाइन गुजर रही है जो कि बड़े हादसे को न्योता दे रही।


वार्ड वासी विजय कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 22 में तीन खंबे लगे हुए हैं जो कि बिल्कुल नजदीक है। जिसमें से 2 खंबे टूटे हुए हैं एक खंभा सही है जो सीधा नहीं खड़ा है और इन खंभों के ऊपर से 11,000 केवी की लाइन गुजर रही है। यह खंभे बड़े हादसों को न्योता दे रहे हैं। यदि आने वाले समय में कभी कोई हादसा होता है और किसी की जान चली जाती है। तो उसका जिम्मेदार कौन होगा क्यों की आज से लगभग दो साल पहले इसी मोहल्ले में बिजली विभाग कि नाकामी और लापरवाही कि वजह से बिजली का पोल गिरने से एक व्यक्ति की बहुत ही दर्दनाक मौत हो गई थी और चिंताजनक बात यह है कि उनकी मौत के बाद वहां पर जो दोबारा पोल लगाए थे वो भी अब गिरने वाले हैं। लेकिन खाजूवाला बिजली विभाग को इसकी कोई फिकर नहीं है।
यदि समय रहते खाजूवाला बिजली विभाग के द्वारा इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया तो स्थानीय लोगों के द्वारा धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी गई है।