विद्युत निगम के कार्मिकों ने किया प्रदर्शन, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

खाजूवाला, बीकानेर में भाजपा के द्वारा किए गए 29 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन में विद्युत विभाग के अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बीकानेर शहर के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्र में भी इसका आक्रोश विद्युत कर्मियों में देखा जा रहा है। ऐसे में जोधपुर डिस्कॉम के संभागीय मुख्य अभियंता के साथ किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर खाजूवाला विद्युत विभाग के कार्मिकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम खाजूवाला कार्यवाहक उपखंड अधिकारी गिरधारी सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसके साथ ही कार्मिकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 6 मई तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 6 मई को बीकानेर कलेक्ट्रेट सभागार पर जिले भर के कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि 29 अप्रैल को बीकानेर में संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कॉम के साथ कुछ लोगों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान और राजकार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में विद्युत कर्मियों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जिले भर के विद्युत कार्मिकों के द्वारा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है अन्यथा 6 मई को बीकानेर के कलेक्टेड सभागार पर जिले भर के कार्मिकों के द्वारा धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता अभिमन्यु सिंह भाटी, सुशील बिश्नोई, बीरबल मीणा, धर्म सिंह मीणा, संदीप जाट, सत्यनारायण, दौलत राम, प्रवीण कुमार, रमेश कुमार, राजेश सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।