बीकानेर: दुकान में घुसकर मारपीट की, सोने की चेन, नकदी व सामान ले जाने का आरोप
बीकानेर। दुकान में घुसकर मारपीट करना व गले में पहनी सोने की चेन, दुकान के गल्ले में रखी नकदी व दुकान का सामान ले जाने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला कंवलीसर निवासी रामेश्वर जाट पुत्र नरसी राम जाट ने मनोज सिंह कंवलिसर, नरपतसिंह निवास सलुण्डीया व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की। परिवादी के गले से सोने की चेन तोड़ ली तथा दुकान के गल्ले से रूपए व दुकान में रखा सामान निकालकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
बीकानेर: दुकान में घुसकर मारपीट की, सोने की चेन, नकदी व सामान ले जाने का आरोप
