











बीकानेर, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष केशर सिंह चंपावत ने की हैं। प्रदेश कार्यकारिणी में अनूप सिंह इंदा को प्रदेश महामंत्री, अविनाश व्यास को विधि मंत्री, राकेश यादव को कार्यालय मंत्री बनाया गया है। वहीं मोटाराम चौधरी, शंकर मारू, बस्तीराम विश्नोई, सुमन झंझेऊ को पदाधिकारी बनाया गया है। इनके मनोनयन पर राजवीर सिंह, झमन पंचारिया, गौरीशंकर भार्गव, गणेश डोगीवाल, हरिराम साई, राजेन्द्र बीकासर, वीरेन्द्र सिंह, महादेव प्रसाद, मदनलाल, महावीर सिंह, अजाज अहमद, प्रताप सिंह, गणेश विश्नोई, राजेन्द्र आचार्य, ओमप्रकाश मेघवाल, जगदीश कुमार, मधु खत्री, रतना विश्नोई, अखिलेशा मिश्रा आदि ने खुशी जाहिर की हैं।

 
 