rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर में नमक और रंग से बनाई जा रही थी नकली खाद, कृषि विभाग ने मारा छापा 

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा कृषि विभाग की टीम ने नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। जानकारी के अनुसार रविवार को विभाग की टीम ने यहां कार्रवाई शुरू की और फिलहाल कार्रवाई चल रही है। बता दें कि यह कार्रवाई कृषि विभाग के उपनिदेशक जयदीप दोगने के नेतृत्व में की गई है।

नमक और कलर से तैयार हो रही थी खाद: 

निरीक्षण दल में शामिल इंस्पेक्टर गिरिराज चारण ने बताया कि मौके पर नमक के दोनों और कलर के साथ मिलाकर नकली खाद बनाई जा रही थी और बड़ी मात्रा में बैग में भरी हुई नकली खाद मिली है। साथ ही कई तरह के खाली बैग भी मिले हैं जिनमें यह खाद भरी जानी थी और सामग्री भी बड़ी मात्रा में मिली है।

शहर से नजदीक फैक्ट्री:

जानकारी के अनुसार बीकानेर में शोभासर के पास बंद पड़ी POP की फैक्ट्री में नकली खाद बनाई जा रही थी। बीकानेर से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित इस फैक्ट्री में जिस हिसाब से खाद बनाने का सामान और गोदाम भरे हुए मिले हैं उसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां लंबे अरसे से यह काम किया जा रहा था। फिलहाल मौके पर कृषि विभाग की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है और बताया जा रहा है कि कुल कितना सामान यहां मिला है इसकी जानकारी पूरी कार्रवाई होने के बाद ही सामने आएगी लेकिन फिलहाल जो संख्या सामने आई है उसमें 5000 से ज्यादा खाद के बैग मिले हैं।

निरीक्षक गिरिराज चारण ने बताया कि पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है और अब FIR भी करवाई जाएगी। मौके पर एक श्रमिक मिला है जिससे पूछताछ के आधार पर पता चला है कि रासीसर गांव के निवासी त्रिलोक की यह फैक्ट्री है।