सीनियर सेकेंडरी के विद्यार्थियों को दी विदाई

खाजूवाला, खाजूवाला के 8 केवाईडी स्थित न्यू श्री जम्भेश्वर मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में फेयरवैल का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा 11वी के छात्र व छात्राओं ने 12वी के छात्र छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई और कक्षा 9वी के छात्र छात्राओं ने 10वी के छात्र छात्राओं को विदाई दी। इस विदाई समारोह में 12के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में 10कुर्सी भेंट की। इस विदाई समारोह में प्रधानाचार्य सावलदान चारण ने छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करे और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय का नाम रोशन करने को कहा इस मौके पर सभी अध्यापक मौजूद रहे।