











खाजूवाला, खाजूवाला में उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल के आदेशानुसार सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से खाजूवाला तहसील में विभिन्न गावों व मार्गों पर यूनिवर्सल सोम्पोजनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियो द्वारा नुक्कड नाटक की सभाएं की गई व गावों और ढ़ाणियों में प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से किसानो को जागरूक किया गया।
कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार जानकारी दी। किसान भाई अपनी फसल का बीमा 31 दिसंबर से पहले-पहले करा सकते है। किसानों को बताया गया कि रबी फसल में होने वाले प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचे, ताकि किसान भाई फसल खराबे का लाभ ले सके। बीमा अधिकारी प्रदीप डांगला व कृषिपर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार, पृथ्वी सिंह कुमार ने फसल के होने वाले नुकसान से कैसे बचा सकता है। किसान रबी फसल का बीमा कैसे करवाया जा सकता है और किन-किन के माध्यम से बीमा कराया जा सकता है।
यह सारी विस्तार रूप से किसानों को जानकारी दी। इस दौरान 3 पीडब्ल्यूएम सरपंच भगीरथ बाजीगर और ग्राम विकास अधिकारी विनोद हटिला सहित किसान भाई मौजूद रहे।

 
 