











2 व 3 सितंबर को सभी ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर
खाजूवाला, जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 2 व 3 सितंबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत ई- केवाईसी करवाने, भूमि रिकॉर्ड सत्यापन एवं कृषक डाटा अपलोड किए जाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन होगा। इस संबंध में गुरुवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हल्का पटवारी कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यवाहक उपखंड अधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि 2 व 3 सितंबर को सभी ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी सेवा केंद्रों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में संबंधित हल्का पटवारी व कृषि पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहेंगे। विभागीय निर्देशानुसार 5 सितंबर तक ई-केवाईसी पूर्ण नहीं करने वाले कृषकों को मिलने वाला सालाना किश्त 6000 रुपए मिलना बंद हो जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की नहीं होगी। समस्त पात्र कृषक शीघ्र अति शीघ्र अपना ई- केवाईसी करवाना सुनिश्चित करवाएं। बैठक में दंतोर तहसीलदार अनोपाराम सहित राजस्व कर्मचारी व कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

 
 