
खाजूवाला, सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना उपखण्ड कार्यालय के आगे लगातार पिछले 11 वें दिनों से जारी है। किसानों की मांग है कि आगामी फरवरी और मार्च महीने में सिंचाई पानी का रेगुलेशन तय कर किसानों के खेतों में खड़ी सरसों गेहूं चने की फसल को पकाया जाए। किसानों को सिंचाई पानी, डीएपी, यूरिया खाद, बाजार भाव आदि के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है।
भागीरथ ज्याणी व थानसिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार को रावला, घड़साना, दंतौर, बल्लर, आनन्दगढ़, सहित खाजूवाला क्षेत्र के हजारों किसान उपखण्ड कार्यालय पहुंचेंगे। किसानों की मांग नहीं मानी गई तो चक्काजाम किया जाएगा। किसानों ने मांग नहीं माने जाने पर प्रशासन ठप करने की चेतावनी भी दी हैं। कड़कड़ाती ठंड में हाड़ कंपा देने वाले इस सर्दी में भी किसान रात्रि में भी टैंट के नीचे रहने को मजबूर हैं।
इस मौके पर सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, जिलाध्यक्ष थानसिंह भाटी, पवन भादू, प्रेम कुलड़िया, राजकुमार यादव, राधेश्याम गोदारा, ओमप्रकाश कुम्हार, रामपाल झोरड़, इकबाल, राजाराम मेघवाल, रामकिशन कस्वां सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।