ट्रक-ट्रेलर भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग:ड्राइवर जिंदा जला, नहीं हुई पहचान
चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। गंगरार की कोर्ट पुलिया पर एक ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में आग लग गई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में ट्रेलर का ड्राइवर जिंदा जल गया, जबकि ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में प्याज भरे हुए थे और ट्रेलर में लोहे का बूरा लदा हुआ था। दोनों गाड़ियां एक ही दिशा में भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे। अचानक चलते-चलते ट्रेलर का एक पहिया फट गया। पहिया फटने के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर होते ही तेज धमाका हुआ और दोनों गाड़ियों में आग भड़क गई। हादसा होते ही सड़क पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। ट्रक केके ड्राइवर और खलासी ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन ट्रेलर के चालक को बाहर आने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद वह गाड़ी में ही फंस गया और बाहर निकल नहीं पाया। जब तक मदद पहुंचती, आग ने पूरे ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया और ड्राइवर जिंदा ही जल गया। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। हालांकि ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई।