











खाजूवाला, खाजूवाला के चक 3 केजेडी स्थित ढ़ाणी में आग लगने से घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। खाजूवाला क्षेत्र में जब-जब आग लगती है तो यहां दमकल की गाड़ी की कमी ग्रामीणों को खलती है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 केजेडी की ढाणी में आग लगने से घरेलू सामान जल गया। आग लगने के कारणों को अचानक से शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने से ढाणी में रखा घरेलू सामान सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की आगजनी में से कोई जनहानी नहीं हुई। यह घटना चक 3 केजेडी के निवासी पतराम नायक के घर की है। सूचना के बाद प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

 
 