बीकानेर: इस हाइवे पर चलती कार में लग गई अचानक आग, कुछ ही मिनटों में जलकर हो गई राख

बीकानेर: इस हाइवे पर चलती कार में लग गई अचानक आग, कुछ ही मिनटों में जलकर हो गई राख

बीकानेर-जयपुर हाईवे पर चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई है। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रही कार में डूंगरगढ़ के निकट रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अचानक आग लग गई। आग लगने का पता चलने पर कार में सवार सवारियों ने जैसे-तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कार को अपने कब्जे में ले लिया। आग लगने से कार पूरी तरह से जल गई। सूचना मिलने पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।