rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

विदेशी गैंगस्टरों की धमकियों के बाद सीकर जिले के पांच व्यापारियों और नेताओं को मिली पुलिस सुरक्षा

R.खबर ब्यूरो। सीकर, कुचामन सिटी में व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या के बाद अब जिले के व्यवसायियों और नेताओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। सीकर पुलिस ने जिले के पांच प्रमुख व्यापारियों और राजनीतिक नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई है। इन सभी की सुरक्षा में एक-एक हथियारबंद जवान तैनात किया गया है।

पुलिस ने यह कदम तब उठाया जब इन कारोबारियों को विदेश में बैठे गैंगस्टरों से रंगदारी और जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। हाल ही में फतेहपुर के तीन व्यापारियों — कानाराम पोद्दार, नरेंद्र हुड्डा और बाबूलाल खुड़ी — को सुरक्षा दी गई थी। अब नीमकाथाना के व्यापारी महेंद्र गोयल और खाटूश्यामजी के कारोबारी श्याम सुंदर पूनिया को भी गनमैन उपलब्ध कराए गए हैं।

खाटूश्यामजी के व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी:-

धार्मिक नगरी खाटू के कारोबारी और खाटूश्यामजी सहकारी समिति के अध्यक्ष, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर पूनिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है।

पूनिया ने बताया कि 26 सितंबर को सीकर जाते समय उनके पास एक विदेशी नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को हरि बॉक्सर बताते हुए कहा, “मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं, तुम्हारे घर और ऑफिस के बारे में सब जानता हूं। पैसे नहीं दिए तो गोली मार दूंगा।”

उन्होंने बताया कि कॉल काटने के बाद भी उन्हें वॉइस नोट और दोबारा व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकियां दी गईं। इसके बाद उन्होंने सीकर पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर अपनी सुरक्षा की मांग की।

खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि अज्ञात नंबरों से धमकी भरे कॉल आने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पूनिया की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें गनमैन तैनात कर दिया है।