











खाजूवाला, कोरोना संक्रमण में लाॅक डाउन की वजह से जरूरतमंद व गरीब के घरों के चुल्हे नहीं जल रहें हैं। जिसको देखते हुए खाजूवाला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों ने कोई परिवार भूखा ना सोए को लेकर राशन सामग्री बांटी हैं। जिसके तहत गरीब असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण शुरू किया गया हैं। गुरुवार को खाजूवाला सहित निकटवर्ती चको में जरूरतमंद लोगो तक राशन सामग्री पहुंचाई गई। इसके अलावा सरपंच एशोसियसन द्वारा 100 राशन सामग्री दी गई। जिसमें असहाय लोगों को उनके घर तक वितरण राशन का किया जाएगा। इस दौरान खाजूवाला बीडीओं राजेंद्र जोइया, सीओ अंजुम कायल, सियासर चौगान सरपंच खलील खाँ पड़िहार, डायरेक्टर प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार बुहड़ आदि मौजूद रहे।

 
 