rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से जिप्सम माफिया सक्रिय हो गए है। ये जिप्सम यहां जिप्सम माफिया पहले रात के अन्धेरे में अवैध जिप्सम निकालते थे लेकिन अब तो ये जिप्सम माफिया दिन के उजाले में भी अवैध रूप से जिप्सम निकालने लगे है। चक 6 एसजेएम बी में एक खेत में खड़ी फसल नष्ट कर वहां से अवैध रूप से जिप्सम निकाली की शिकायत उपपुलिस अधीक्षक खाजूवाला को की गई है।
ग्रामीण गुरदेव सिंह ने बताया कि वह चक 6 एसजेएम बी में 39/62 25 बीघा भूमि आध पर कास्त करता है। पत्र में नामजद व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाया गया कि ये जिप्सम माफिया जबरन खेत में घुसे तथा ग्वार की फसल को नष्ट कर दिया विरोध करने व पुलिस को सूचना देने पर इन्होंने वहां मकान में रखा सामान भी चोरी कर लिया। इस सम्बन्ध में छतरगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। वहीं 3 सितम्बर से ये लोग इस खेत में काबित हो गए है और अवैध रूप से दादागिरी से जिप्सम निकाल रहे है। जिसकी शिकायत उपपुलिस अधीक्षक को पत्र देकर की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।