rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई का सिलसिला लगातार जारी है। वन माफियाओं के द्वारा आए दिन हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। इसके साथ ही वन विभाग के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसे में देर रात्रि गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने अलग-अलग दो कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को हरी लकड़ियों के साथ जब्त किया।

क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा ने बताया 61 हेड रेंज के द्वारा देर रात्रि गश्त के दौरान 50 की पूली केएलडी नहर आनंदगढ़ के पास से अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई कर 15 क्विंटल खेजड़ी की हरी लकड़ियों के साथ एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया। वन विभाग ने ड्राइवर रमेश कुमार पुत्र कालूराम कुम्हार निवासी मुस्लिम जोड़ी को गिरफ्तार किया। जिसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि देर रात को गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा के नेतृत्व में सुबोध कुमार के द्वारा की गई।

बेरियावाली क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहन लाल मीणा ने बताया की रात्रि गश्त के दौरान दो एडीएम के पास एक ट्रैक्टर रेहङे को रोककर हरी लकड़ियों के परिवहन के कागजात मांगे गए। लकड़ियों के कागजात नहीं होने पर 41 क्विंटल हरी लकड़ियों के साथ ट्रैक्टर रेहङे को जब्त किया गया। ट्रैक्टर चालक सुनील पङिहार पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल वार्ड नंबर 4 रावला मण्डी को हिरासत में लिया। जिसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। ये कार्रवाई क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में अनिल कुमार बिश्नोई, हेतराम व रोहिताश के द्वारा दी गई।