खाजूवाला में आए चार कोरोना पॉजिटिव मरीज

खाजू्वाला, बीकानेर जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है तो वहीं अब खाजू्वाला कस्बे में एक साथ चार लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर सभी लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर सभी को होम आइसोलेशन किया।
कार्यवाहक चिकित्सा प्रभारी डॉ कैलाश मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि खाजू्वाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आज गुरुवार को आई। जिसमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसमें 17 केजेडी निवासी 17 वर्षीय पुरुष, 35 केवाईडी निवासी 55 वर्षीय पुरुष और वार्ड नंबर 1 खाजू्वाला निवासी 10 वर्षीय बच्ची व 42 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।