











जयपुर, भारत पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिहाज से पुलिस ने “विलेज गार्ड “योजना शुरू की है। इसके तहत सेना व बीएसएफ से सेवानिवृत लोगों को पुलिस के साथ जोड़कर “विलेज गार्ड”बनाया जाएगा। जिन गांवों में सेवानिवृत फौजी नहीं मिलेंगे वहां पुलिस के रिटायर्ड जवानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। “विलेज गार्ड” योजना के तहत नि:शुल्क सेवा देनी होगी।
8वीं पास 50 साल के आसपास की उम्र के व्यक्ति को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। विलेज गार्ड पुलिस का सहयोग करेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पकड़ मजबूत होने के साथ ही अपराध पर भी अंकुश लग सकेगा।

 
 