rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar


प्रशिक्षित युवाओं को जिला कलक्टर ने किया संबोधित

महाजन, रोजगार की दिशा में कदम बढ़ा चुके युवा समाज व देश के हित में अपना योगदान दें। ताकि हम सब मिलकर भारत को विकसित बना सके। ये विचार मंगलवार को जिले के खीचिया में अयाना रेनेवाब्लेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने व्यक्त किए।


उन्होंने कहा कि अयाना कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षित होकर निकले युवा नौकरी के साथ समाज व देश के बेहतर निर्माण में भी सहयोग करें। जिला कलक्टर ने कार्यक्रम में कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जिले में ऐतिहासिक काम हो रहे है। बंजर भूमि पर लगे सौर ऊर्जा के प्लांटों से आज राजस्थान के साथ पूरे देश में विद्युत आपूर्ति हो रही है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि आज हर छोटे बड़े गांव ढाणी तक संचार क्रांति के माध्यम से स्मार्टफोन पहुंच गए है। युवा इसका सदुपयोग करें। इंटरनेट के माध्यम से युवाओं को इस संचार क्रांति का लाभ समाज हित में करना चाहिए। एसपी गौतम ने युवाओं को सोशल मीडिया पर अपराधिक प्रवृति के लोगों को फॉलो करने पर चेतावनी देते हुए कहा कि वास्तविक जीवन में आपको गलत काम करने पर पुलिस ही मिलेगी।

कार्यक्रम में अयाना पावर के प्रबंध निदेशक शिवानंद निंबार्गी ने कहा कि राष्ट्र को शक्ति देना व युवाओं को सशक्त बनाना हमारा ध्येय है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को पोषित करने, सतत विकास को बढ़ावा देने व समुदाय में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए हम संकल्पबद्ध है। अयाना के लैंड हैड कृष्ण शर्मा ने कौशल विकास केंद्र की जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि कौशल विकास केंद्र में क्षेत्र के युवाओं को ग्रह जिले में आजीविका के अवसर प्रदान किए जाते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रीन जॉब सेक्टर काउंसिल के पाठ्यक्रम के साथ जुड़ा है। वर्ष 21-22 में 184 में से 138 युवाओं को रोजगार दिया गया। वहीं वर्ष 22-23 में 200 में से 30 को नौकरी मिल चुकी है और 150 का लक्ष्य है। कार्यक्रम में क्षेत्र के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अयाना के निशांत कुमार ने मेहमानों का आभार ज्ञापित किया।