दीपावली से पहले सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,चांदी हुई 1600 रुपए महंगी

rkhabar
rkhabar

दीपावली से पहले सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,चांदी हुई 1600 रुपए महंगी

दीपोत्सव का पर्व नजदीक आने के साथ ही सोने और चांदी की कीमत में इजाफे का सिलसिला शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठा-पटक के साथ ही बुधवार को भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इसके बाद 10 ग्राम स्टैंडर्ड सोने की कीमत बढ़ाकर 78 हजार 400 पर आ गई है। जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत में आई 1600 रुपए की तेजी के बाद 1 किलो चांदी की कीमत बढ़कर 93 हजार 700 पर पहुंच गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार दीपोत्सव तक सोने और चांदी की कीमत में तेजी का सिलसिला जारी रहेगा।
जयपुर सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 78 हजार 400 रुपए पर आ गई है, जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 72 हजार 900 रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 59 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 47 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 93 हजार 700 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।