











बीकानेर, आपसी रंजिश के कारण एकराय होकर पहुंचे लोगो ने देशनोक परिक्रमा स्थल के नजदीक ओरण भूमि में युवक पर चाकू-लाठियों से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। बाद में पुलिस ने चार आरोपियों को राउंडअप कर लिया, लेकिन परिजनो ने सभी अभियुक्तो की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इंकार कर दिया है।
पुलिसलाइन में तैनात हेड कांस्टेबल राजेन्द्र चारण का पुत्र रामदयाल चारण उर्फ डीजी बुधवार को सायंकाल कार में सवार होकर बीकानेर में पटेल नगर स्थित निवास स्थान से अपने पैतृक गांव देशनोक गया था। उसके साथ एक दोस्त भी था। देशनोक पहुंचने पर दो अन्य युवक भी इनके पास पहुंच गए। रात को करीब 8.30 बजे ये लोग राबाउमावि पाबू खेजड़ा के नजदीक ओरण भूमि में थे।
इस दौरान मोटरसाइकलो पर एकराय होकर वहां पहुंचे गांव के लोगो ने रामदयाल पर चाकू-लाठियों से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। रामदयाल को देशनोक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके भाई रमेशदान की ओर से देशनोक थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

 
 