rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला साहस फाऊण्डेशन ने एक बार फिर से गरीब बच्ची की शादी में सहयोग किया है। फाउडेंशन अध्यक्ष हनीफ नागौरी ने बताया कि फाउडेशन सदस्य बबलू बजाज के पास एक गरीब बालिका के विवाह में सहयोग करने की गुहार आई। मालूम हुआ कि बालिका का परिवार बहुत ही गरीब है तथा इसमें सहयोग करने की गुहार पर साहस फाऊडेंशन के सदस्यों ने मिलकर रुपए एकत्रित किए। जिससे गरीब बालिका के विवाह में जरूरत के समान व खाने पीने की व्यस्था की गई। जिसमें पाजेब, बेड, गद्दा, टेबल, कुर्सी, 60 किलो मिठाई, राशन, हरी सब्जियां आदि की व्यवस्था करवाई गई। इस विवाह के लिए बबलू बजाज, विष्णु भाट, पिकू सोनी, राकेश जागीड़, महेश खाती, भवानी शंकर, रोहित बिश्नोई, हिमांशू बजाज, विकास मंडा, श्याम शर्मा, मूलाराम मुंड, संदीप ओड, शंकर सोनी, जगदीश राव, कुलदीप सोनी, राहुल मक्कड़, विनोद सोनी, धनराज, श्योकरण, सुनील, दीपू जलंधरा का सहयोग रहा।