खाजूवाला, खाजूवाला में राजकीय महाविद्यालय के भवन का निर्माण कार्य लगभग 2-3 सालों से बंद पड़ा है। जिसके कारण महाविद्यालय मात्र दो-तीन कमरों में चल रहा है। भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने शनिवार को महाविद्यालय के अधूरे भवन का जाएजा लिया। जिसपर मेघवाल ने राजस्थान की प्रदेश सरकार पर खाजूवाला के विद्यार्थियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया।
भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने कहा राजस्थान की भाजपा सरकार में शुरू हुए राजकीय कॉलेज की गति को प्रदेश की गहलोत सरकार ने क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता के कारण विराम लगाकर अधरझूल में छोड़ दिया है। खाजूवाला पहुंचे भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने भाजपा कार्यकताओं व विद्यार्थियों के साथ पूर्व में बन रहे राजकीय कॉलेज का निरीक्षण किया। जहां रविशेखर मेघवाल ने कहा की लम्बे समय से खाजूवाला के लिए राजकीय कॉलेज की मांग रही है। उस मांग को देखते हुए उस समय की मौजूदा भाजपा सरकार ने राजकीय कॉलेज का काम शुरू करवाया साथ ही बजट में से आधी राशि लगा देने के बावजूद भी जिस तरह से प्रदेश की मौजूदा गहलोत सरकार ने खाजूवाला के विद्यार्थियों के साथ उदासीनता दिखाई है, वो काफी निदंनीय है। राजकीय कॉलेज के निरीक्षण में जिला परिषद् सदस्य दौलत सारण, एससी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, राकेश कस्वां, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह, सुमेर सिंह सोढ़ा उपस्थित रहे।
खाजूवाला के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है प्रदेश सरकार-रविशेखर मेघवाल
