42 वर्ष की आयु में पड़ा दिल का दौरा; इस मशहूर ब्रांड के सह-संस्थापक का निधन
मुंबई। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, कॉमेडियन राजू श्रीवस्तव, गायक केके समेत देश की कई हस्तियों ने दिल का दौरा पड़ने से कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अब मशहूर दही ब्रांड एपिगेमिया के सह संस्थापक रोहन मीरचंदानी का शनिवार को 42 की उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया। रोहन मीरचंदानी ने साल साल 2013 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की स्थापना की थी। ड्रम्स फूड इंटरनेशनल प्रा.लि (एपिगेमिया की पैरेंट कंपनी) ने सोशल मीडिया पोस्ट में मीरचंदानी के निधन की पुष्टि की और जनता से इस कठिन समय के दौरान मीरचंदानी के परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध किया। कंपनी के फाउंडर मेंबर और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अंकुर गोयल और को-फाउंडर और निदेशक उदय ठक्कर ने एक संयुक्त बयान में मीरचंदानी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया है कि वे कंपनी को आगे ले जाने में साथी के सपने को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ हैं। बता दें कि एपिगामिया भारत में ग्रीक योगर्ट (दही) का पॉपुलर ब्रांड है। इसकी पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल है, जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने निवेश किया है।