rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

WhatsApp यूजर्स पर साइबर अटैक, Meta ने किया कंफर्म और कई लोगों के अकाउंट हुए हैक

Meta ने कंफर्म किया है कि WhatsApp पर हैकर्स का हमला हुआ था. इस हैकिंग में जीरो क्लिक टेकनीक का इस्तेमाल किया गया. पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया था कि चंद WhatsApp यूजर्स साइबर अटैकर्स के निशाने पर हैं. Meta ने इस साइबर अटैक को लेकर आरोप लगाए हैं कि Paragon के सर्विलांस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है, जिसका नाम Graphite है. WhatsApp के मालिक Meta ने बताया कि इस साइबर अटैक में करीब 90 लोगों को शिकार बनाया है. एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप की तरफ से कंफर्म किया जा चुका है कि साइबर अटैकर्स 90 लोगों तक पहुंचे, उनको शिकार बनाया और संभवतः उनके डेटा में सेंधमारी की. ये 90 लोग जर्नलिस्ट और कई बड़े शख्स बताए जा रहे हैं, हालांकि उनकी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है. Meta ने कंफर्म किया है कि अटैकर्स ने चुनिंदा लोगों को शिकार बनाया. इसमें जर्नलिस्ट और सिविल सोसायटी के कई मेंबर्स शामिल रहे. कंपनी का मानना है कि ये लोग 20 अलग-अलग देशों में मौजूद हैं.