बीकानेर: अज्ञात वाहन में मारी टक्कर, उपचार के दौरान महिला की मौत
बीकानेर। लूणकरणसर के मेहराणा प्याऊ के पास बाइक को अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी, इससे बाइक सवार एक महिला घायल हो गई। घायल महिला ने बीकानेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में चेतन राम निवासी धीरेरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई उसने बताया कि धीरेरा से बीकानेर की तरफमेहराणा प्याऊ के पास के जा रहा था उसके और उसके भाई की पत्नी उसके साथ बाइक पर थी। थोड़ा आगे रिश्तेदार इंतजार कर रहे थे। तभी एक बोलेरो की तरह दिखने वाली गाड़ी पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह सभी नीचे गिरकर घायल हो गए। उन्हें परिजनों ने एंबुलेंस से इलाज के लिए बीकानेर ले गए जहां इलाज के दौरान बाधू को मृत घोषित कर दिया।