इ.गा.न.प. नहर में तत्काल रेगुलेशन लागू करे-डॉ विश्वनाथ मेघवाल

हनुमानगढ़, चीफ कार्यालय के समक्ष संभाग भर से आये भाजपा नेताओ ने नहरी क्षेत्र के किसानों की एक स्वर में पानी रेगुलेशन तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही।
खाजूवाला के पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा सरकार कि हठधर्मिता से नहरी क्षेत्र में खरीफ की बिजाई नही हुई है और सरकार की दमनकारी नीति से किसान बेहाल है। आज हम ने हनुमानगढ़ चीफ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि जल्द किसानों को पानी दिया जाए अन्यथा किसान अब ये जुल्म सहन नही करेगा और आगमी समय मे जो सांभग भाजपा के नेता तय करेंगे उस रणनीति पर आगे के आंदोलन की कार्ययोजना बनेगी।

डॉ मेघवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान के लिये हर स्तर की लड़ाई भाजपा लड़ेगी और किसानों को खरीफ की फसल बिजाई के लिये पानी उपलब्ध करवाने की लड़ाई जोर शोर से लड़ेगी।
सभा में डॉ रामप्रताप पूर्व सिंचाई मंत्री, डॉ विश्वनाथ मेघवाल पूर्व संसदीय सचिव, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, शिमला बाबरी पूर्व विधायक अनूपगढ़, पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू , लालचंद मेघवाल, विधायक रामप्रताप कासनिया, बलवीर सिंह लूथर, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, आत्माराम तरड़, फयाज हुसैन आदि उपस्थित रहे व किसान हित की बात की।