rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जिप्सम से भरे ट्रक खराब होने से ग्रामीणों ने दी उच्चाधिकारियों को सूचना, उच्चाधिकारियों के पास जानकारी पहुंचने पर वन-विभाग व पुलिस ने की कार्रवाई

https://youtu.be/Wys4vCySxJo

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में अवैध जिप्सम माफियाओं के हौंसले दिनों दिन बुलन्द होते जा रहे है। अब तो इन्हे प्रशासन व पुलिस का खौफ भी मानों खत्म हो गया है। ये जिप्सम माफिया सरेआम वन-विभाग व अन्य लोगों के खेतों में से जिप्सम निकालकर बेच रहे है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को खाजूवाला क्षेत्र के चक 3 पीकेएम में हुआ।

खाजूवाला के चक 3 पीकेएम में वन-विभाग व अन्य लोगों की जमीन में से जिप्सम अवैध रूप से निकालने की कार्यवाही वन-विभाग द्वारा की गई है। वहीं पिछले कई दिनों से यहां से अवैध रूप से जिप्सम निकालने की बात भी सामने आई है। बुधवार सुबह अवैध रूप से जिप्सम निकालकर ये जिप्सम माफिया निकल रहे थे तभी एक सबसे आगे वाली गाड़ी खराब हो गई। जिसके कारण पीछे की गाडिय़ां वहीं कच्चे रास्ते पर रह गई। जिसपर यहां से निकलने वाले लोगों ने शिकायत की। जिसपर वन-विभाग बेरियांवाली की टीम मौके पर पहुंची तो यहां देखा कि ट्रकों में अवैध रूप से जिप्सम भरा हुआ था। यहां वन-विभाग की भूमि आती है। वहीं इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस वृताधिकारी अंजूम कायल भी मौके पर पहुंची। वन-विभाग व पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए 4 ट्रक व दो जेसीबी को पकड़ा है।

परिवादी का नहीं हुआ मामला दर्ज
3 पीकेएम के अमीन खां ने बताया कि यहां 204/37 में 25 बीघा भूमि मेरी खरीद की हुई है। बुधवार सुबह जब मैं मेरे खेत सम्भालने गया तो वहां देखा कि मेरी जमीन में अवैध रूप से जिप्सम निकालने के लिए एक जेसीबी और 7-8 ट्रक मौके पर खड़े है और यहां से जिप्सम माफिया 6-7 ट्रकों में जिप्सम अवैध रूप से भरकर ले गए। जिसकी सूचना खाजूवला पुलिस को लिखित रूप से दी व पुलिस थाने में पूरे दिन बैठने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया।

वन-विभाग ने की कार्रवाई
चक 3 पीकेएम में अवैध रूप से जिप्सम निकालने की सूचना उपवन संरक्षक छतरगढ़ दिलीप सिंह राठौड़ को ग्रामीणों द्वारा दी गई। जिसपर वन-विभाग के रेंज बेरियांवाली की टीम रेंजर मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। यहां देखा तो 4 ट्रकों मिले। जिसमें से एक खाली खड़ी थी बाकी गाडिय़ों जिप्सम था। जिसमें से एक ट्रक को पुलिस थाने में खड़ा करवाया गया तथा बाकी 3 गाड़ी मौके पर ही है। इन 4 ट्रकों व 2 जेसीबी को पकडक़र वन-विभाग ने मामला दर्ज किया है।

ग्रामीणों के अनुसार
ग्रामीणों के अनुसार मौके पर 7 ट्रक थे और यहां से जिप्सम पिछले कुछ दिनों से रात के अन्धेरे में निकाला जा रहा था। जिसकी सूचना पुलिस व प्रशासन तथा वन-विभाग को पूर्व में भी की गई थी। लेकिन कार्रवाई बुधवार को हुई। ग्रामीणों ने बताया कि 3 पीकेएम से जिप्सम निकालने की शिकायत बुधवार को उच्चाधिकारियों को की गई। जिसमें जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक बीकानेर व उपवन संरक्षक छतरगढ़ को दूरभाष पर सूचना दी गई। जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है।