











खाजूवाला, राजस्व तहसील खाजूवाला के अंतर्गत ग्राम पंचायत सियासर चौगान में 15-20 वर्षों से अवरुद्ध कटानसुदा रास्ते को गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में खुलवाया गया है।
सरपंच खलील खां पड़िहार ने बताया कि खाजूवाला के ग्राम पंचायत सियासर चौगान के चक 2 एसएसएम के मुरब्बा नंबर 88/20 में काफी वर्षों से कटान सुधार रास्ता मंजूर था। जिस पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। जिससे ग्राम पंचायत सियासर चौगान द्वारा ग्रेवल सड़क बनाने में अवरोध पैदा किया जा रहा था। जिस पर राजस्व तहसीलदार ने सरपंच को पत्र देकर रास्ता खुलवाने के लिए निर्देशित किया। जिस पर गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रास्ता खुलवाया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आभार जताया है। यह रास्ता 2-3 गांव को जोड़ता है। गुरुवार को यहां गिरदावर, पटवारी, सरपंच सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

 
 