ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानो पर आयकर विभाग ने 50 किलो सोना और 5 करोड़ की नगदी बरामद की, पढ़े पूरी खबर…

R.खबर ब्यूरो। उदयपुर,आयकर विभाग की टीमों की ओर से उदयपुर के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के प्रतिष्ठानों और घरों पर कार्रवाई की जा रही है। टीमों ने तीसरे दिन विभिन्न बैंक के लॉकर की जांच की तो इनमें 28 किलो सोना मिला। इसके साथ ही दो करोड़ रुपए नकद भी पाए गये। आज तक की कार्रवाई में 50 किलो सोना, 5 करोड़ से अधिक की नकदी और 100 करोड़ से अधिक आय के दस्तावेज मिले हैं। लेकिन अब तक इस संबंध में विभाग की ओर से आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।

जिन ठिकानों पर थे ताले, वो जगह की सील:-

इससे पहले आयकर विभाग की टीमों को शुक्रवार शाम तक 22 किलो सोना और 3 करोड़ की नकदी मिली थी। साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की आय के दस्तावेज भी मिले थे। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर कारोबारी और उससे जुड़े अन्य व्यवसाइयों के ठिकानों पर ताले लगे मिले थे। उन स्थानों पर सील चस्पा की गई है।