rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… जुलाई में कर रहे हैं यात्रा का प्लान तो जान लें ट्रेनों की संचालन स्थिति

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, रेलवे के विभिन्न मंडलों पर चल रहे तकनीकी और विकास कार्यों के प्रगति पर होने की वजह से जुलाई में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल से चलने और इससे होकर गुजरने वाली अनेक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इसके तहत जहां ट्रेनों के डिब्बों में वृद्धि, टर्मिनल स्टेशन में बदलाव, फेरों में वृद्धि ट्रेनों का कैंसिलेशन और उनके डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ होने जैसी बातें प्रमुख हैं।

जानकारी के अनुसार वहीं जुलाई में जोधपुर से रामदेवरा के बीच 1 दिन के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। इससे आगामी दिनों में रेल संचालन सुगम होगा और यात्रियों को सुविधा में वृद्धि होगी। जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने यात्रियों से अपनी रेलयात्रा प्रारंभ करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेल सेवा 139,अधिकृत मोबाइल ऐप अथवा रेलवे वेबसाइट से जांचने की अपील की है।

12 जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशनों में रहेगा बदलाव, अहमदाबाद नही रुकेंगी:-

  • बाड़मेर से मुनाबाव स्टेशनों के मध्य चल रही ट्रेन 04879/04880, बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर एक्सप्रेस की संचालन अवधि में 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक आवागमन में 184 ट्रिप्स की बढ़ोतरी की जा रही है।
  • ट्रेन 20488, दिल्ली-बाड़मेर मालाणी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली से बाड़मेर तक 1 जुलाई से डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से चलना प्रारंभ होगी।
  • जोधपुर मंडल से चलने और इससे होकर गुजरने वाली कुल 13 जोड़ी दैनिक, साप्ताहिक व द्विसाप्ताहिक ट्रेनों में 1 जुलाई से 34 विभिन्न श्रेणियों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। जिससे यात्रियो को ज्यादा सीटें उपलब्ध हो सकेंगी।
  • ट्रेन 19225/19226,भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस फिरोजपुर मंडल पर तकनीकी कार्यों के कारण 13 जुलाई तक आवागमन में जालंधर शहर-मुकेरिया-पठानकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
  • पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर से चलने और होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में 5 जुलाई से 12 सितंबर तक बदलाव किया जाएगा। जिसके तहत 70 दिनों तक ट्रेनें अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर ठहराव करेंगी। इसमें सूर्यनगरी,रणकपुर,हडपसर और चैन्नई सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें शामिल है।
  • ट्रेन 15623/15624, जोधपुर-कामाख्या-जोधपुर वीकली एक्सप्रेस में जोधपुर से 8 जुलाई तथा कामाख्या से 4 जुलाई से चार माह के लिए 1 स्लीपर कोच एक्स्ट्रा चलेगा।
  • जयपुर मंडल के खातीपुरा रेलवे स्टेशन यार्ड में तकनीकी कार्य के कारण ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी जिसमें ट्रेन 15014, काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस जो 12 जुलाई को काठगोदाम से चलेगी, वाया मेड़ता रोड, ट्रेन 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 13 जुलाई को बाड़मेर से चलेगी वह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी तथा ट्रेन 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 12 जुलाई को वाराणसी सिटी से रवाना होगी। जो भरतपुर-सवाई माधोपुर-आगरा के परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।
  • उत्तर रेलवे के दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण 20 से 29 जुलाई तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जिसके तहत ट्रेन 22821/ 22422,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट 21 से 29 जुलाई तक (9 ट्रिप) व ट्रेन 12464, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट 24 जुलाई को (1ट्रिप) रद्द रहेगी। जबकि चार अन्य ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।
  • रामदेवरा मंदिर दर्शनार्थ जाने वाले जातरुओं की सुविधा को रेलवे द्वारा 26 जुलाई, शनिवार को 10 डिब्बों की एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आवागमन के लिए चलाई जाएगी। जो सुबह 10.50 बजे जोधपुर स्टेशन से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे रामदेवरा पहुंच,3.20 बजे वहां से पुन: रवाना होकर शाम 7.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन का दूसरा ट्रिप अगस्त में होगा।