जयपुर: पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक ही फ्लैट की बार-बार रजिस्ट्री कर चार बैंकों से करोड़ों के लोन लेने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

R.खबर ब्यूरो। जयपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जंहा उन्होंने धोखाधड़ी करने वाले देवेंद्र सिंघल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी लंबे समय से तलाश थी। सिंघल के खिलाफ मुहाना थाने में लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने फ्लैट खरीदने में धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज करवाया था।

50 लाख रुपए की धोखाधड़ी:-
जयपुर में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमे देवेंद्र सिंघल नामक व्यक्ति ने फ्लैट खरीदने के नाम पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पीड़ित लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने जयपुर के मुहाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें बताया गया था कि देवेंद्र ने पहले से बेचे हुए फ्लैट को लक्ष्मण समेत तीन अन्य लोगों को बेच दिया था। पुलिस को देवेंद्र की लंबे समय से तलाश थी और हाल ही में उसे गिरफ्तार किया गया है।

चार बैंकों और फाइनेंस कंपनी से करोड़ों रुपए का लोन:-
पुलिस शिकायत के अनुसार, आरोपी देवेंद्र सिंघल ने बेचे गए फ्लैट पर चार बैंकों और फाइनेंस कंपनी से करोड़ों रुपए का लोन भी उठा रखा था। यह एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला है, जहां देवेंद्र सिंघल ने एक ही फ्लैट को कई लोगों को बेचने का अपराध किया है। देवेंद्र सिंघल के पास एक गैंग भी थी, जिसमें शामिल लोगों के नाम से एक ही फ्लैट की बार-बार रजिस्ट्री कराता था। यह एक बड़ा धोखाधड़ी का रैकेट था, जिसमें कई लोग शामिल थे। पुलिस ने अब देवेंद्र सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। 

कई बड़े IPS अधिकारियों के साथ संपर्क:-
देवेंद्र के पुलिस विभाग के कई बड़े IPS अधिकारियों के साथ संपर्क होने की बात सामने आई है, जिसका फायदा उठाकर वह धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। मुहाना थाने के एएसआई करण सिंह ने अपनी जांच में देवेंद्र को दोषी पाया है। देवेंद्र की गिरफ्तारी के बाद थाने में पीड़ितों की लंबी कतार लग गई, जिनमें कई पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।