











जयपुर: निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन; मचा हड़कंप
R.खबर ब्यूरो। जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र स्थित मुकुंदपुरा रोड पर माय ऑन स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। सूचना पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं।
धमकी के बाद स्कूल परिसर खाली कराया गया और तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि तीन दिन की छुट्टियों के कारण स्कूल बंद था और वहां कोई मौजूद नहीं था। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
भांकरोटा थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस ने पूरे स्कूल परिसर की बारीकी से जांच करवाई। अब ई-मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है। विशेषज्ञों की मदद से ई-मेल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस का मानना है कि यह शरारत या अफवाह भी हो सकती है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर के कई निजी स्कूलों, सचिवालय, अस्पताल और मेट्रो स्टेशनों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

