











Jaisalmer Bus Fire: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया आर्थिक मदद का ऐलान, कहा-शोक की इस घड़ी में सरकार मृतक आश्रितों के साथ खड़ी
R.खबर ब्यूरो। जैसलमेर बस हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवारों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की मदद देने की बात की है। जिन परिवारों में तीन या अधिक मौतें हुई हैं, उन्हें 25-25 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए 2-2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी, जबकि अन्य घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शोक की इस घड़ी में सरकार मृतक आश्रितों के साथ पूरी तरह से खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि घायलों के इलाज के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यह आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष के नियमों में लचीलापन देते हुए प्रदान की गई है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं।
प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। स्थानीय अधिकारी और लोग घायलों की मदद में जुटे हुए हैं। राज्य सरकार ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों से संपर्क किया है और चिकित्सा सुविधाओं को जोधपुर में बढ़ा दिया गया है। जनता से अपील की गई है कि वे हादसे के घायलों और प्रभावित परिवारों की मदद करें।

