rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, श्रीगंगानगर जिले के निकटवर्ती गांव दूत्लपुरा केरी में एक बिल्कुल निर्धन परिवार की बेटी की शादी के लिए टीम जीवनदायिनी व बेआश्रित गोसेवक टीम ने 56 हजार रुपए का सामान व अन्य जरूरत की वस्तु जरूरतमंद परिवार को दी।
जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति के संस्थापक विनोद डारा ने बताया कि एक गरीब परिवार की बच्ची जिसकी शादी 30 अप्रैल को होनी थी इसके लिए टीम जीवनदायिनी व बे आश्रित गौ सेवक टीम 14 बीडी ने सहायता राशि जुटाई और समिति के लिखमाराम स्वामी, अशोक धारणिया, देवकरण वर्मा व बबलू उनके घर पहुंचे और परिवार को जरूरतमंद शादी लायक सामान भेंट किया। इससे पहले भी यह टीमें 4 गरीब कन्याओं की शादी करवा चुकी है। रक्तदान के साथ साथ सामाजिक कार्यो मे टीम बेहतर काम कर रही है।